सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नि:शुल्‍क उपचार व परामर्श अध्‍यक्ष जन जागरण एजुकेशनल एण्‍ड हेल्‍थ

                            नि:शुल्‍क उपचार व परामर्श        जन जागरण एजुकेशनल एण्‍ड हेल्‍थ वेलफेयर सोसायटी सागर म0प्र0     हीरो  शो रूम के बाजू से नर्मदा बाई स्‍कूल के पास मकरोनिया सागर म0प्र0    आज के इस व्‍यवसायीक चिकित्‍सकीय प्रतिस्‍पृर्द्ध की वजह से चिकित्‍सा जैसा उपचार बहुत ही मंहगा ही नही बल्‍की जन सामान्‍य की पहूंच से बाहर हो गया है । इन परस्थितियों में निर्धन ,गरीब परिवार अपना गुंजर बसर बडी मुश्किल से कर पाता है , ऐसे में यदि परिवार का कोई   सदस्‍य बीमार पड जाता है तो उसके परिवार का वजट पूरी तरह से गडबडा जाता है ! कई तो ऐसे परिवार भी है जो मात्र उपचार के अभाव मे मर जाते है । हमारी संस्‍था ने स्‍वंय अपने प्रयासों से एंव अपने सीमित संसाधनों से ऐसे निर्धन गरीब या जरूरतमंदों को नि:शुल्‍क चिकित्‍सा सेवा उपलब्‍ध कराने का संकल्‍प लिया है , इन्‍ही उदेश्‍यों की पूर्ति हेतु जन जागरण नि:शुल्‍क चिकित्‍सालय का संचालन मकरोनियॉ जिला सागर में किया जा रहा है । इसके साथ ही हमने सोसल साईड से चिकित्‍सा सेवायें उपलब्‍ध कराने की व्‍यवस्‍था की है । सोसल साईड पर   होम्‍योपै‍थिक तथा प्राकृतिक

ब्‍यूटी क्‍लीनिक नि:शुल्‍क प्रशिक्षण[scan]

होम्‍योपैथिक के चमत्‍कार [scan]

होम्‍योपैथिक से सौन्‍द्धर्य समस्‍याओं का उपचार[scan]

सागर होम्‍योपैथिक कालेज एण्‍ड रिसर्च सेन्‍टर की मिटिंग में डॉ चन्‍देल