सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मनोयोग एक चमत्‍कार

                 मनोयोग एक चमत्‍कार                                                आप अपने जीवन में जो कुछ भी पाना चाहते है ,सब कुछ आप प्राप्‍त कर सकते है । इसमें कोई सन्‍देह नही है न ही यह कोई जादू या चमत्‍कार है । आप की लगन व महनत आप को वो सब कुछ दिला सकता है जिसकी आप को चाहत है ।कुदरत की दिखने वाली अव्‍यवस्‍थ रचना में भी एक व्‍यवस्‍था है । जैसें आप चटटानों को ही देखे , इसमें भी एक व्‍यवस्‍था है फूल पत्‍ते ,तितलियों के पंख, आदि पर गौर करे तो आप पायेगे कि इनकी बनावट व रंगों आदि में एक क्रम एकरूपता जैसी व्‍यवस्‍था है । जैसे फूलों की पॅखुडियॉ एक क्रम से ऊपर की तरफ बढती है फिर नीचे की तरु छोटी व एक सी होती जाती है रंग भी इसी प्रकार होते है ,तितलीयों के पॅखो की बनावट आकार प्रकार व रगों में भी आप को एक क्रम व एकरूपता मिलेगी ,अर्थात कहने का अभिप्राय यह है कि कुदरत की रचना में एक सुनिश्चित व्‍यवस्‍था है ।यह तो एक मात्र भौतिक वस्‍तुओं का उदाहरण था ।   अब देखे हमारे आकाश गंगा में लाखों करोडों की संख्‍या में हमारी पृथ्‍वी से भी बडे बडे गृह है । जो एक दूसरे की परिक्रमा कर रहे है व एक

नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा परामर्श हेतु हमारे ईमेल पर संपर्क करें

नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा परामर्श हेतु हमारे ईमेल पर संपर्क करें        --------------------------------------------------------------   आज के इस चिकित्सा के व्यवसायीकरण के कारण निर्धन, गरीब परिवार एवं सामान्य वर्ग आधुनिक चिकित्सा की पहुंच से दूर होता जा रहा है एवं अपना उपचार कराने के लिए उसके पास कोई इतना पैसा नही होता कि वह इन बडे बडे अस्‍पतालों का खर्च उठा सके । । ऐसे में हमारी संस्था द्वारा यह प्रयास किया गया है कि, हम ऐसे जरूरतमंद रोगीयों   की सहायता नि:शुल्क ईमेल पर उन्हें उपलब्ध कराये । हमारी संस्था द्वारा बीमारी के लक्षण   होम्योपैथिक   सिद्धांत के अनुसार   चयन कर   परामर्श भेजा जाता है, जिससे वह घर बैठे   हमारी दवाओं का सेवन कर   इसका लाभ उठा सकते हैं । ऐसे व्यक्ति बिना किसी संकोच के हमारे ईमेल पर अपने रोग लक्षण लिखकर, हम से नि:शुल्क परामर्श प्राप्त कर सकते हैं । यह हमारे ब्लॉगर साइट पर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।.  M.9926436304 हमारा ईमेल krishnsinghchandel@gmail.com               jjsociety1@gmail.com हमारी साईड- http://krishnsinghchandel.blogs